- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चाकू और गैस कटर से काट रहे थे एटीएम...
चाकू और गैस कटर से काट रहे थे एटीएम मशीन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र के बाई का बगीचा मेन रोड पर स्थित एक एसबीआई एटीएम में रविवार की सुबह लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए चाकू और गैस कटर लेकर पहुँचे तीन बदमाशों ने मशीन को काटना शुरू किया, लेकिन तभी वहाँ एटीएम का केयर टेकर आतिश कुमार तिवारी पहुँच गया, जिसे देखकर लुटेरों ने उस पर हमले का प्रयास भी िकया लेकिन वह बच गया और इसके बाद लुटेरे भाग िनकले। इस तरह एक बड़ी वारदात टल गई। सूचना िमलने पर सीएसपी ओमती आरडी भारद्वाज समेत बेलबाग थाने का स्टाफ भी मौके पर पहुँच गया। घनी आबादी वाले इस इलाके में हुई घटना से हड़कंप का माहौल बना हुआ है, पुलिस ने आसपास के कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जुटाए हैं, जिनसे आरोपियों की पहचान और उनके बारे मेें जानकारी जुटाई जा रही है। सीएसपी ओमती श्री भारद्वाज ने बताया िक कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है, कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी िमले हैं। जिससे आरोपियों के जल्द पकड़े जाने की संभावना है।
Created On :   19 Dec 2021 10:39 PM IST