भोजन बाँटने पहुंचे एएसआई पर हमला -प्रकरण की निष्पक्ष जाँच की माँग

Attack on ASI arrived to distribute food - Demand for an unbiased investigation into the issue
भोजन बाँटने पहुंचे एएसआई पर हमला -प्रकरण की निष्पक्ष जाँच की माँग
भोजन बाँटने पहुंचे एएसआई पर हमला -प्रकरण की निष्पक्ष जाँच की माँग

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में पंचकोसी परिक्रमावासियों को भोजन बाँटने गये एएसआई पर हमला किए जाने की घटना को लेकर तिलवारा थाने में मामला दर्ज किया गया है। उधर इस मामले में संपूर्ण ब्राह्मण मंच ने महंत से मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए घटना की निंदा की है और चेतावनी दी है कि अगर प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गयी तो आंदोलन किया जाएगा।  
सूत्रों के अनुसार एसपी कार्यालय में पदस्थ एएसआई गजराज सिंह रोजाना की भाँति तिलवारा क्षेत्र में परिक्रमा वासियों के लिए भोजन का वितरण करने पहुँचे थे। वहाँ पर एक संत द्वारा उनसे बाहरी लोगों के आने-जाने व पानी की बर्बादी किए जाने की शिकायत की गयी थी। इस मामले को लेकर एएसआई के साथ मारपीट कर दी गयी। एएसआई द्वारा घटना की रिपोर्ट तिलवारा थाने में दर्ज कराई गयी है जिस पर मामला दर्ज किया गया है। 
सम्पूर्ण ब्राह्मण मंच ने की घटना की निंदा
 उधर लाकडाउन के दौरान 18 अप्रैल को तिलवारा थाना क्षेत्र में महंत विचित्र महाराज पर हमला किए जाने की घटना पर आक्रोश जताते हुए सम्पूर्ण ब्राह्मण मंच द्वारा निंदा की गयी है। इस मामले में तिलवारा पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कर कार्रवाई की माँग की गयी है। मंच ने चेतावनी दी है कि अगर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया, तो समस्त साधु-संतों के साथ ब्राह्मण समाज एकत्रित होकर प्रदर्शन करेगा।
 

Created On :   20 April 2020 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story