- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कनेक्शन काटने गए लाइनमैन पर...
कनेक्शन काटने गए लाइनमैन पर हमला-बिजली बिल की वसूली को लेकर हुई घटना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कुंडम थाना क्षेत्र के ग्राम तिलसानी में बकाया बिजली बिल की राशि जमा नहीं कराए जाने पर विद्युत मंडल की टीम क्रेशर में लगा कनेक्शन काटने पहुँची थी। वहाँ पर क्रेशर कर्मियों ने लाइनमैन व उसके साथी पर हमला कर दिया। इस घटना की रिपोर्ट कुंडम थाने में दर्ज कराई गयी है। रिछाई निवासी राजेश सोनवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह तिलसानी में सहायक लाइनमैन के पद पर पदस्थ है। बुधवार को वह स्टाफ के साथ तिलसानी में क्रेशर संचालक अयोध्या प्रसाद के क्रेशर का बकाया बिल 30 हजार की वसूली के सिलसिले में क्रेशर पर पहुँचे थे। वहाँ पर बिल की राशि नहीं चुकाने के कारण क्रेशर की लाइन काट दी थी। इस दौरान क्रेशर कर्मी संग्राम सिंह ने विवाद शुरू कर दिया और विद्युत लाइन काटने की बात पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। वहीं एक अन्य कर्मी संतोष मर्सकोले के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
Created On :   27 Dec 2019 1:57 PM IST