ड्रग पेडलर को पकड़ने गई एनसीबी टीम पर हमला, दो अधिकारी घायल- तीन गिरफ्तार 

Attacked on NCB team during arrest drug peddler, two officers injured - three arrested
ड्रग पेडलर को पकड़ने गई एनसीबी टीम पर हमला, दो अधिकारी घायल- तीन गिरफ्तार 
ड्रग पेडलर को पकड़ने गई एनसीबी टीम पर हमला, दो अधिकारी घायल- तीन गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे की अगुआई में ड्रग पेडलर को पकड़ने गई एनसीबी की टीम पर 50-60 लोगों ने हमला कर दिया। हमले में एनसीबी के दो अधिकारियों को चोट आई है। हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। वारदात रविवार रात मुंबई के गोरेगांव इलाके में हुई। गोरेगांव पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एनसीबी की टीम गुप्त सूचना के आधार पर कैरी मेंडीस नाम के आरोपी के गोरेगांव के भगतसिंह नगर स्थित ठिकाने पर छापा मारने पहुंची थी। इस दौरान एनसीबी के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे, अधिक्षक वीवी सिंह, आईओ विश्वनाथ तिवारी, सिपाही पीएस रेड्डी, पीडी मोरे और अनिल माने और दो पंच मौजूद थे। आरोपी के ठिकाने से एनसीबी ने 20 एलएसडी ब्लॉट जब्त किए थे। व्यावसायिक मात्रा में ड्रग्स मिलने के चलते आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन कार्रवाई के दौरान विपुल आग्रे, यूनुस शेख और अमीन लतीफ नाम के तीन आरोपियों ने एनसीबी की टीम पर हमला कर दिया। आरोपियों ने छापेमारी कर रही टीम के लोगों से धक्कामुक्की शुरू कर दी। 

इसके अलावा एनसीबी की गाड़ी और हथकड़ी भी तोड़ दी गई। इस दौरान आरोपियों ने करीब 50-60 और लोगों को जमा कर लिया और मेंडिस को एनसीबी की हिरासत से छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन एनसीबी अधिकारियों ने बहादुरी दिखाते हुए मेंडिस को अपने चंगुल से नहीं छूटने दिया। इस बीच एनसीबी अधिकारियों ने फोन कर गोरेगांव पुलिस से मदद मांगी। मौके पर पहुंची गोरेगांव पुलिस ने एनसीबी की टीम को सुरक्षित निकाला। डीसीपी विशाल ठाकुर ने बताया कि एनसीबी की टीम पर हमला करने के मामले में आईपीसी की धारा 353, 323, 504 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार सुबह कोर्ट में पेशी के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मेंडिस को एनसीबी अधिकारी अपने साथ ले गए। 
 

Created On :   23 Nov 2020 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story