एटीएम मशीन उखाडऩे का प्रयास -आरोपी को हिरासत में 

Attempt to uproot ATM machine - accused in custody
एटीएम मशीन उखाडऩे का प्रयास -आरोपी को हिरासत में 
एटीएम मशीन उखाडऩे का प्रयास -आरोपी को हिरासत में 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रांझी थाना क्षेत्र स्थित साकेत नगर स्थित यूनियन बैंक के एटीएम को बीती रात उखाडऩे का प्रयास किया गया। एटीएम में चोरी करने पहुँचे बदमाश ने एटीएम मॉनीटर व की-बोर्ड में तोडफ़ोड़ की लेकिन वह चोरी के प्रयास में असफल हो गया तो भाग निकला। एटीएम में चोरी का प्रयास किए जाने की जानकारी लगने पर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस मामले में पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीव्ही कैमरे के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया है। 
सूत्रों के अनुसार साकेत नगर निवासी प्रमोद विसोनिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी दुकान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम खोला गया है। सुबह 4 बजे के करीब आवाज सुनकर वे उठे और मकान के नीचे आकर देखा तो एटीएम का गेट खुला हुआ था। उसके अंदर तोडफ़ोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया था।  रिपोर्ट पर धारा 457, 511 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस एटीएम में लगे कैमरों की वीडियो फुटेज के आधार पर जाँच करते हुए चम्पा नगर निवासी अनीष कोरी उम्र 26 को अभिरक्षा में लेकर  पूछताछ कर रही है
 

Created On :   1 May 2020 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story