गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में केमिकल अटैक का प्रयास,वेतन काटे जाने से नाराज हो किया हमला

Attempted chemical attack in government polytechnic, angry attack due to salary cut
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में केमिकल अटैक का प्रयास,वेतन काटे जाने से नाराज हो किया हमला
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में केमिकल अटैक का प्रयास,वेतन काटे जाने से नाराज हो किया हमला

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर के सदर स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक महिला लैब असिस्टेंट ने कॉलेज की विभाग प्रमुख पर अमोनिया फेंकने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार विभाग प्रमुख की शिकायत पर कुछ महीनों पूर्व लैब असिस्टेंट को दूसरे विभाग में स्थानांतरित किया गया था। इसी बात से लैब असिस्टेंट नाराज थी। मंगलवार को ही लैब असिस्टेंट ने विभाग प्रमुख के खिलाफ कॉलेज के प्राचार्य को शिकायत की थी। लैब असिस्टेंट ने विभाग प्रमुख पर आरोप लगाया था कि वह उसे परेशान कर रही हैं। 

प्रभारी प्राचार्य डॉ.दीपक कुलकर्णी ने यह शिकायत कॉलेज की महिला शिकायत निवारण समिति को भेजी थी, लेकिन बुधवार को लैब असिस्टेंट ने गुस्से में आकर यह कदम उठाया। दोपहर को वह विभाग प्रमुख के कक्ष में पहुंची। उसके पास एक बॉटल में अमोनिया था। अचानक उसने विभाग प्रमुख पर अमोनिया फेंकने की कोशिश की, लेकिन विभाग प्रमुख ने वहां से हट कर खुद को बचाया। इतने में स्थल पर मौजूदा अन्य शिक्षकों ने लैब अटेंडेंट को रोका और अमोनिया की बॉटल दूर की। इस घटना से हर कोई सकते में आ गया और कॉलेज में गहमागहमी की स्थिति बन गई। 

अपनी करतूत कबूल की
विभाग प्रमुख पर हमले की कोशिश के बाद आरोपी महिला वहीं डटी रही। वहां उपस्थित शिक्षक-कर्मचारियों ने दोनों महिलाओं को अलग-अलग कमरे में बिठाया और मामले को शांत किया। कॉलेज की महिला शिकायत निवारण समिति तुरंत सक्रिय हुई और मामले की आंतरिक जांच की, जिसमें लैब असिस्टेंट ने अपनी करतूत कबूल की। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जानकारी उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग काे आगे की कार्रवाई के लिए भेज दी। इधर, सदर पुलिस भी मामले की जानकारी मिलते ही कॉलेज पहुंची और पूछताछ के बाद आरोपी महिला को अपने साथ ले गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। इधर, घटना से घबराई विभाग प्रमुख कुछ दिनों की छुट्टी पर चली गई है।

विभाग को भेजी रिपोर्ट
अचानक यह घटना हुई, जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन तुरंत सक्रिय हुआ। पहले तो दोनों महिलाओं को अलग-अलग करके मामले को शांत किया गया। फिर महिला शिकायत निवारण समिति ने आगे की कार्रवाई पूरी की। मामले की रिपोर्ट उच्च व तकनीकी शिक्षा सहसंचालक को भेजी गई है। उनके निर्देशों का इंतजार है। हादसे में विभाग प्रमुख को काेई चोट नहीं आई, वे सकुशल हैं।  - डॉ.दीपक कुलकर्णी, प्रभारी प्राचार्य, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक

Created On :   16 Jan 2020 10:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story