आयकर विभाग की वरिष्ठ अधिकारी के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश

Attempted fraud by creating fake Facebook account in the name of senior income tax department officer
आयकर विभाग की वरिष्ठ अधिकारी के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश
आयकर विभाग की वरिष्ठ अधिकारी के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साइबर ठग इतने बेखौफ हैं कि वे राज्य के आईपीएस, आईएएस और आईआरएस को भी चूना लगाने की कोशिश कर रहे हैं। आयकर विभाग में संयुक्त आयुक्त तैनात एक महिला अधिकारी के जान पहचान के वरिष्ठ अधिकारियों से उनके नाम पर पैसे ऐंठने की कोशिश की गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद महिला अधिकारी ने गामदेवी पुलिस स्टेशन में मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत करने वाली स्मिता वर्मा ने पुलिस को बताया कि किसी ने उनके नाम और तस्वीर का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाया है। इसके जरिए कई वरिष्ठ अधिकारियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई। आरोपी ने खास तौर पर आईएएस, आईपीएस और आईआरएस अधिकारियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। इसका खुलासा तब हुआ जब वर्मा के एक दोस्त शैंलेंद्र पांडे ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके नाम से बने फेसबुक एकाउंट से 12 अक्टूबर को उन्हें संदेश मिला है। इसके साथ एक बीमार दिख रही महिला की तस्वीर जोड़ी गई है। संदेश में लिखा गया है कि महिला को वर्मा के एक दोस्त की बेटी हादसे का शिकार हो गई है और इलाज के लिए उसे तुरंत 15 हजार रुपए की जरूरत है। पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए एक मोबाइल नंबर भी भेजा गया है। जानकारी मिलने के बाद वर्मा परेशान हो गईं क्योंकि उन्होंने किसी की आर्थिक मदद के लिए कोई संदेश नहीं भेजा था। वर्मा ने जांच की तो पता चला कि फर्जी एकाउंट बनाने वाले आरोपी ने उनकी और उनके पति की एक साथ खींची गई तस्वीर प्रोफाइल पर लगाई है और अकाउंट भी उनके नाम से बनाया है। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। गामदेवी पुलिस ने आईपीसी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत ठगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

कई अधिकारियों से ठगी की कोशिश

महाराष्ट्र साइबर पुलिस के अधीक्षक बालसिंह राजपूत के मुताबिक हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आएं हैं जिनमें आईपीएस, आईएएस, आईआरएस अधिकारियों से फेसबुक के जरिए ठगी की कोशिश हुई है। महाराष्ट्र के साथ राजस्थान, बिहार और केरल में भी ऐसी कोशिश हुई है। ठग समाज के प्रतिष्ठित लोगों के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बनाते हैं क्योंकि लोग इन पर जल्दी भरोसा कर लेते हैं। राजपूत ने लोगों को आगाह किया कि ऐसे मामलों में संबंधित व्यक्ति से सीधे संपर्क करें। सोशल मीडिया पर हुई चैटिंग पर भरोसा कर किसी को पैसे न भेजे।   

Created On :   15 Oct 2020 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story