- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दो दोस्तों की हत्या का किया प्रयास
दो दोस्तों की हत्या का किया प्रयास
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दोस्त से मिलने गए एक व्यक्ति से तीन आरोपियों ने बाइक को टक्कर लगने की बात को लेकर विवाद किया। आरोपियों ने दो दोस्तों की हत्या का प्रयास किया। घायलों के नाम ललित उर्फ अवि अरुण भुसारी (29) और उसके दोस्त अमोल रमेश राठोड़ (25) है। घटना गत 21 मई को सुबह 11.30 बजे हुई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हितेश अरुण भुसारी (26) प्लाट नंबर 30 गोरले ले-आउट जयताला रोड प्रतापनगर निवासी ने प्रतापनगर थाने में हत्या के प्रयास की शिकायत दर्ज कराई है। हितेश ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन उनके बड़े भाई ललित उर्फ अवि अरुण भुसारी सुबह अपने मित्र अमोल रमेश राठोड़ विनायक अपार्टमेंट सुभाषनगर प्लाॅट नं टी. 02, प्रतापनगर निवासी से मिलने अपनी होंडा सिटी कार (एमएच 31 इयू 5445) में गए थे। ललित ने अपनी कार पार्किग में खड़ी की। इस दौरान तीन अज्ञात युवक उनके साथ विवाद करने लगे। तीनों अज्ञात आरोपियों ने ललित से यह कहकर विवाद शुरू किया कि तुमने हमारी बाइक को टक्कर क्यों मारी। आरोपियों ने ललित के साथ पार्किंग में विवाद करने लगे। आरोपियों की जोर-जोर से अावाज आने पर अमोल राठोड़ अपार्टमेंट के नीचे आए। वह आरोपियों की समझाइश करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने ललित और अमोल के साथ मारपीट करते हुए उन्हें ईंट, गट्टू व डंडे से सिर, पैर और हाथ पर मारकर गंभीर जख्मी किया। आरोपियों ने ललित की हत्या का प्रयास किया। आरोपियों ने ललित की कार की तोड़फोड़ कर नुकसान कर दिया। घटना के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। घायल ललित को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जख्मी ललित के छोटे भाई हितेश अरुण भुसारी की शिकायत पर प्रतापनगर थाने के हवलदार धोटे ने तीनाें अज्ञात आरोपियों पर धारा 307, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। प्रतापनगर पुलिस फरार आरोपियों की खोजबीन कर रही है।
Created On :   23 May 2022 4:27 PM IST