एटीएम में चोरी का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे तोड़े

Attempted theft in ATM, CCTV cameras broken
एटीएम में चोरी का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे तोड़े
वारदात एटीएम में चोरी का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे तोड़े

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। स्थानीय गोंदिया-बालाघाट मार्ग पर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा गोंदिया के एटीएम में बुधवार की मध्यरात्रि में अज्ञातों द्वारा एटीएम मशीन व सीसीटीवी कैमरों की तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। यह संपूर्ण घटना एटीएम बूथ में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई हैं। लेकिन चाेरों ने सीसीटीवी कैमरे की तोड़फोड़ कर नुकसान किया हैं। जिसके चलते रामनगर पुलिस ने परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया-बालाघाट मार्ग पर बुधवार,29 दिसंबर की मध्यरात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान यहां मार्ग पर बोपचे चाल समीप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा गोंदिया के एटीएम बूथ का गेट खुला हुआ दिखाई देने पर पुलिस ने जांच की। जांच में एटीएम मशीन व यहां लगे सीसीटीवी कैमरे टूटे हुए दिखाई दिए। लेकिन मशीन तोड़ने में चोर असफल रहे। इस घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर थाने के पुलिस निरीक्षक जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक रघुवंशी, वासघरे आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया तथा इस घटना की जानकारी बैंक मैनेजर अविनाश घोड़ीचोर को दी गई। इस मामले में दर्ज शिकायत पर रामनगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू की है। जांच दौरान पुलिस ने परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए आगे की जांच शुरू की है।

एटीएम बूथ की सुरक्षा रामभराेसे

बैंक प्रशासन की ओर से शहर में स्थापित एटीएम बूथ पर सुरक्षा की दृष्टि से सिक्युरिटी गार्ड तैनात करना आवश्यक है। लेकिन शहर के ज्यादातर एटीएम बूथ रामभरोसे होकर यहां बूथ में सुरक्षा दृष्टि से आपराधिक हलचलों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हंै। इस घटना को देखते हुए बैंक प्रशासन की ओर से एटीएम बूथ पर सुरक्षा की दृष्टि से सिक्युरिटी गार्ड तैनात करने संबंधी ठोस कदम उठाना आवश्यक है।

Created On :   31 Dec 2021 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story