बुधवार को भी बारिश की संभावना, राज्य सहित विदर्भ के कुछ इलाकों में हुई भारी बरसात

Attention! heavy rains occurred in some areas of Vidarbha including the state
बुधवार को भी बारिश की संभावना, राज्य सहित विदर्भ के कुछ इलाकों में हुई भारी बरसात
सावधान! बुधवार को भी बारिश की संभावना, राज्य सहित विदर्भ के कुछ इलाकों में हुई भारी बरसात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राजधानी और आसपास के इलाकों में मंगलवार को झमाझम बरसात हुई। मौसम विभाग ने पहले ही पालघर जिले के लिए रेड जबकि मुंबई और ठाणे जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित कर दिया था। बरसात के चलते कुर्ला और सायन के कुछ निचले इलाकों में जलजमाव की शिकायत सामने आई लेकिन महानगर मे लोकल ट्रेन और सड़क यातायात सामान्य रुप से चलते रहे। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद लोकल और लंबी दूरी की गाड़ियां अपने निर्धारित समय पर चल रहे हैं। बता दें कि लगातार तीसरे साल मुंबई में मॉनसून के दौरान 3 हजार मिलीमीटर से ज्यादा बरसात दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को भी कुछ इलाकों में बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं चलेंगी और इस दौरान भारी बरसात हो सकती है। चक्रवात गुलाब के चलते बुधवार को कोकण और मध्य महाराष्ट्र में ज्यादा बरसात होगी जबकि विदर्भ और मराठवाडा में बरसात में कमी आएगी। मंगलवार को सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक दक्षिण मुंबई में 68 मिलीमीटर, पूर्वी उपनगर में 71.44 और पश्चिमी उपनगर में 65.28 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है। वहीं इस मॉनसून के दौरान लगातार तीसरे साल 3 हजार मिलीमीटर से ज्यादा बरसात दर्ज की गई। उपनगर सांताक्रूज में 3036 मिलीमीटर की बरसात दर्ज की जा चुकी है। जबकि कोलाबा में 2293 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। 

विदर्भ के जिलों में बारिश का कहर, यवतमाल सर्वाधिक प्रभावित

विदर्भ के जिलों में सोमवार रात से मूसलाधार बारिश जारी है। बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। अनेक बांधों के गेट खोल दिए गए हैं।  यवतमाल जिले के उमरखेड़ तहसील में एक नाले में रापनि की बस बह गई, जिसमें  तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं अलग-अलग जगह मकान ढहने से  एक की मौत हो गई।  पैनगंगा नदी उफान पर होने से विदर्भ-मराठवाड़ा का संपर्क टूट गया।  फसलों का भी काफी नुकसान हुआ है, जबकि अमरावती संभाग के 300 गांवों को अलर्ट जारी किया गया है।

यवतमाल जिले में भी आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हुई।  बारिश के कारण  खेतों और  नदी किनारे बसे घरों तक पानी पहुंच गया है। कई लोगों के घर  ढहने की जानकारी मिली है। वहीं उमरखेड़ तहसील का चिंचोली संगम गांव बाढ़ से घिर गया है।   इसापुर बांध से नदी में छोड़े जाने से   पैनगंगा नदी उफान पर है,  मराठवाड़ा- विदर्भ का संपर्क टूट गया है। साथ ही जिले के सभी बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। वहीं अलग-अलग जगह मकान ढहने से एक की मौत हो गई। 

अमरावती संभाग में  चक्रवात गुलाब का असर मध्यरात्रि  3 बजे से  दिखाई देने लगा। कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुई।   अब तक 116 गांव इस बारिश से बुुरी तरह प्रभावित हुए हैं। जबकि तटीय क्षेत्रों में बसे 300 से अधिक गांवों को अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण 28 परिवारों का आशियाना उजड़ गया है।  34 में से 30 बांधों के दरवाजें खोल दिए गए हैं। 

वर्धा जिले में पिछले दो दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है जिसके कारण शहर समेत अन्य तहसीलों में नदी नाले उफान पर हैं। बारिश के कारण जिलेभर में फसलों का बहुत नुकसान हुआ है। साथ ही 6 बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। चंद्रपुर में भी बारिश होने की जानकारी मिली है।

Created On :   28 Sept 2021 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story