- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दिया जा रहा आकर्षक रूप, यात्री...
दिया जा रहा आकर्षक रूप, यात्री सुविधाओं पर विशेष फोकस
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल द्वारा जबलपुर रेलवे स्टेशन को नया लुक दिया जा रहा है। रेल अधिकारियों द्वारा दावा किया जा रहा है कि चल रहे पुनर्विकास कार्यों के पूर्ण होने पर रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तरह ही खूबसूरत लुक में नजर आएगा। यहाँ यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बताया गया है कि रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म 1 से लेकर 6 नंबर तक की बिल्डिंग को नए सेफ में लाया जा रहा है।प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर बिल्डिंग में मेटल फसाड पाउडर कोटेड का इस्तेमाल किया जा रहा है जो एक तरह से एल्युमीनियम शीट की होती है। इसके सफेद रंग से बिल्डिंग के लुक में अधिक सुंदरता आएगी।
ग्लास फाइबर
प्लेटफॉर्म नंबर 6 के द्वितीय द्वार की बिल्डिंग के बाहरी फेस पर ग्लास फाइबर कांक्रीट का उपयोग किया जा रहा है। इसका रंग, सौंदर्य तथा एक समान रूप के लिए सफेद तथा आर्टिस्टिक जाली का रूप दिया गया है।
टेंसिल फाइबर
प्लेटफॉर्म नंबर 6 के बाहर पैदल यात्रियों के लिए टेंसिल फाइबर फैब्रिक मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है। इससे यात्रियों के लिए ड्राप एन्ड गो एवं पिक अप के लिए सुविधाजनक और मॉनसून मौसम में बचाव से राहत मिलेगी।
स्काई सीलिंग
यह एक ट्रांसलूसेंट स्ट्रेच फैब्रिक फाल्स सीलिंग है जो प्लेटफॉर्म नंबर 1 के कॉनकोर्स एरिया में लगाई जा रही है। इसके ऊपर एलईडी लाइट्स लगाई गई है। प्रदेश में इस प्रकार का पहला प्रयोग है जो कि भव्यता प्रदान करता है।
इनका कहना है
स्टेशन में कराए जा रहे पुनर्विकास के कार्य जल्द ही पूरे होंगे। सारे कार्य पूरा होने के बाद स्टेशन नए लुक में नजर आएगा।
-राहुल जयपुरियार, सीपीआरओ, पमरे
Created On :   27 Aug 2021 3:26 PM IST