उत्तर वनमण्डल पन्ना में राजसात वाहनों की नीलामी आयोजित

Auction of royal vehicles organized in North Forest Division Panna
उत्तर वनमण्डल पन्ना में राजसात वाहनों की नीलामी आयोजित
पन्ना उत्तर वनमण्डल पन्ना में राजसात वाहनों की नीलामी आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। उत्तर वन मण्डल पन्ना में दिनांक २१ मार्च को विभाग द्वारा राजसात किए गए वाहनों की नीलामी की गई। इस नीलामी में  19 बाइक, 8 ट्रैक्टर, 4 टाटा 207, 4 ट्रक तथा 1 बोलेरो पिकअप कुल 36 वाहन का अपसेट प्राइस से 240 प्रतिशत पर निर्वर्तन किया गया। इस नीलामी में पन्ना परिक्षेत्राधिकारी अभिषेक और उनकी टीम का अपसेट प्राइस निकालने, वाहनो की सुरक्षा तथा नीलामी को सही तरीके से कराने में सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   24 March 2022 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story