जमीनी विवाद पर बुआ को उतार दिया मौत के घाट, आरोपी फरार

Aunt burnt to death on ground dispute, accused absconding
जमीनी विवाद पर बुआ को उतार दिया मौत के घाट, आरोपी फरार
जमीनी विवाद पर बुआ को उतार दिया मौत के घाट, आरोपी फरार


डिजिटल डेस्क शहडोल। ब्यौहारी में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी मृतक महिला का रिश्ते में भतीजा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ब्यौहारी थानांतर्गत वार्ड नंबर 12 मझवाटोला निवासी छोहरी बाई साहू 45 पति रामसुमिरन तथा उसके भतीजे भल्लू साहू के बीच जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। जिस जमीन पर भल्लू साहू खेती किसानी करता था, उस पर हल चलाने से महिला मना करती थी। 
बुधवार को भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो रहा था। बात इतनी बढ़ गई कि भल्लू साहू शाम करीब 7 बजे छोहरी बाई के घर में घुस गया और लाठी से पीटने लगा। घातक वार के कारण महिला की मौत हो गई। यह देखकर आरोपी गांव से भाग निकला। प्रथम सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया। परिजनों व गांववालों से मिली जानकारी के बाद भल्लू साहू के विरुद्ध धारा 302 व 450 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया गया। टीआई अनिल कुमार पटेल ने बताया कि हत्या की वजह जमीनी निवाद सामने आई है। प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
इधर हिस्सा बांट को लेकर चली लाठी-
थाना धनपुरी अंतर्गत ग्राम बन्डीकला में जमीन का हिस्सा बांट को लेकर दो भाईयों में लाठियां चलीं। पुलिस के अनुसार पुराने जमीनी विवाद के बाद बंटवारे को लेकर चर्चा हो रही थी। मुन्नेलाल बैगा पिता तुलसी ने शिकायत दर्ज कराई कि इसी बात को लेकर उसके भाई नानदादा बैगा द्वारा मारपीट की गई। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया है।

Created On :   13 Dec 2019 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story