कोरोना संकट के बीच औरंगाबाद मनपा का समय खत्म, प्रशासक नियुक्त

Aurangabad municipal corporation time over amid Corona crisis
कोरोना संकट के बीच औरंगाबाद मनपा का समय खत्म, प्रशासक नियुक्त
कोरोना संकट के बीच औरंगाबाद मनपा का समय खत्म, प्रशासक नियुक्त

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। कोरोना संकट के बीच महानगरपालिका का समय खत्म होते ही प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है।वर्ष 2015 में मनपा चुनाव के बाद बनी प्रतिनिधि सभा की कालावधि 28 अप्रैल, 2020 को खत्म हो गई। कोरोना संकट से उत्पन्न हालात के बाद निश्चित कालावधि में चुनाव संभव नहीं होने के कारण नगर विकास विभाग ने आदेश जारी कर अब मनपा पर प्रशासक नियुक्त कर दिया है। यह जिम्मेदारी फिलहाल आयुक्त आस्तिक कुमार पांडेय को ही दी गई है। लेकिन प्रशासक को सुझाव दिया गया है कि वह पदाधिकारियों से सलाह करते रहें। अनौपचारिक सलाहकार समिति बनाएं और 15 दिनों के अंतर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग या अन्य ऑनलाइन सिस्टम से बैठकें लेते रहें।

कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद मनपा चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। उम्मीद की जा रही थी कि मौजूदा प्रतिनिधि सभा के भंग होने से पहले यानी 28 अप्रैल से पहले चुनाव हो जाएंगे, लेकिन लॉकडाउन जारी रहने के कारण ऐसा नहीं हो सका। महाराष्ट्र महापालिका अधिनियम 1949 की धारा 6 तथा 6(अ) के अनुसार नई प्रतिनिधि सभा के पांच साल पूरा होने के बाद कालावधि नहीं बढ़ाई जा सकती, ऐसा नगर विकास मंत्रालय द्वारा स्पष्ट किया गया है। बता दें कि महापौर नंदकुमार घोड़ेले ने आगे चुनाव होने तक मौजूदा प्रतिनिधि सभा की कालावधि बढ़ाने की मांग की थी। मंत्रालय द्वारा साफ कर दिया गया है कि 28 अप्रैल को कालावधि खत्म होने के बाद प्रशासक एक्शन में होगा। प्रशासक के रूप में आयुक्त आस्तिक कुमार पांडेय को नियुक्त किया गया है। प्रशासक को आदेश दिया गया है कि प्रतिनिधि सभा की कालावधि खत्म होते ही वह पूरा कामकाज हाथ में लें और आवश्यक प्रावधान के अनुसार कार्रवाई शुरू करें।

पदाधिकारियों से सलाह की इजाजत

आदेश में कहा गया है कि कोरोना संकट के मद्देनजर पूरे राज्य में आपातकालीन स्थिति है। प्रशासन को सुझाव दिया गया है कि आरोग्य विषयक आपातकालीन परिस्थिति, लोगों का सहभाग आदि विषय को लेकर प्रशासन महापौर, उप महापौर, स्थायी समिति सभापति, विरोधी पक्ष नेता तथा गुट नेताओं से  अनौपचारिक रूप से सलाह करे। इनका सहयोग लिया जा सकता है।

15 दिनों में बैठक

जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासक के तौर पर सुचारु कामकाज के लिए 15 दिनों पर पदाधिकारियों के साथ बैठ कर चर्चा की जाए। यह बैठक वीडियो कांफेरेंसिंग व अन्य ऑनलाइन सिस्टम में हो। बैठक के दौरान मास्क अवश्य लगाए जाएं। आरोग्य विषयक सभी उपाय योजना व एहतियात बरती जाएं। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का हर हाल में पालन किया जाए।

Created On :   29 April 2020 10:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story