जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव में औसतन 69.69 प्रतिशत मतदान

जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव में औसतन 69.69 प्रतिशत मतदान
गोंदिया जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव में औसतन 69.69 प्रतिशत मतदान

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिला परिषद एवं पंचायत समिति के आम चुनाव के लिए 21 दिसंबर को मतदान हुआ। जिला परिषद की 43 एवं पंचायत समिति की 86 सीटों के लिए हुए मतदान में जिले में कुल 69.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर 631 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद कर दिए। इन चुनावों में सर्वाधिक मतदान 71.80 प्रतिशत, अर्जुनी मोरगांव तहसील में हुआ। जबकि सबसे कम 65.61 प्रतिशत मतदान तिरोड़ा तहसील में हुआ। कुल 8 लाख 38 हजार 977 मतदाताओं में से 5 लाख 84 हजार 693 मतदाताओं ने इन चुनावाें में अपने मताधिकार का उपयोग किया। देर रात मिले मतदान के तहसीलवार अंतिम आकड़ों के अनुसार इन चुनावों में गोंदिया तहसील में 70.40 प्रतिशत तिरोड़ा में 65.61 प्रतिशत, गोरेगांव में 69.96 प्रतिशत, सड़क अर्जुनी में 69.10 प्रतिशत अर्जुनी मोरगांव में 71.80 प्रतिशत, देवरी में 70.10 प्रतिशत, आमगांव में 70.38 प्रतिशत एवं सालेकसा तहसील में 70.53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले का औसतन मतदान 69.69 प्रतिशत रहा। 

पुरुष एवं महिलाओं ने बराबरी में निभाया कर्तव्य : जिला परिषद, पंचायत समिति के 21 दिसंबर को हुए चुनाव में कुल 2 लाख 92 हजार 456 पुरुष मतदाताओं ने तथा 2 लाख 92 हजार 237 महिला मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। जिसे देखते हुए यह स्पष्ट है कि, महिला मतदाताओं ने भी पुरुष मतदाताओं के कंधे से कंधा मिलाकर मतदान में भाग लिया। इन चुनाओं में जहां 69.71 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले, वहीं 69.67 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। 

इन तहसीलों में महिला मतदाताएं रहीं आगे : जिले की कुल 8 तहसीलों में हुए मतदान में अधिकांश तहसीलों में महिला मतदाताओं के मताधिकार का प्रतिशत पुरुष की अपेक्षा अधिक रहा।

गोंदिया तहसील में 70.70 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। जबकि पुरुष मतदाताओं में से 70.09 प्रतिशत ने मतदान किया। तिरोड़ा में 65.88 प्रतिशत महिलाओं में एवं 65.34 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया। गोरेगांव में 71.07 प्रतिशत महिलाओं ने एवं 68.87 प्रतिशत पुरुष, सड़कअर्जुनी में 69.13 प्रतिशत महिला एवं 69.07 प्रतिशत पुरुष, आमगांव में 70.59 प्रतिशत महिला तथा 70.18 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जबकि अर्जुनी मोरगांव, देवरी एवं सालेकसा तहसीलों में महिलाओं की अपेक्षा पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा। 

नतीजों के लिए अगले वर्ष तक करना होगा इंतजार 

जिला परिषद एवं पंचायत समिति की अधिकांश सीटों पर 21 दिसंबर को मतदान हुआ, लेकिन जिला परिषद की 10 तथा पंचायत समिति की 20 ओबीसी आरक्षित सीटों को अनारक्षित वर्ग में शामिल कर उनके लिए नए सिरे से चुनाव प्रक्रिया की जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इन 30 सीटों के लिए अगले साल 18 जनवरी 2022 को मतदान होगा एवं सभी सीटों की मतगणना एक साथ 19 जनवरी को की जाएगी। इसलिए जिन सीटों के चुनाव हो गए हैं। वहां के उम्मीदवारों एवं समर्थकों को अपने चुनाव नतीजे जानने के लिए नए वर्ष का इंतजार करना पड़ेगा। इंतजार की अवधि लगभग एक माह होगी।

Created On :   23 Dec 2021 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story