- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्रत्येक किसान परिवार पर औसत 82...
प्रत्येक किसान परिवार पर औसत 82 हजार रुपये कर्ज बकाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, लेकिन किसानों पर कर्ज का बोझ कम होता नहीं दिख रहा है। पिछले कुछ सालों में किसानों पर कर्ज का बोझ 50 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गया है। आलम यह है कि आज हर किसान पर औसतन 75 हजार रुपये का कर्ज है। महाराष्ट्र की बात करें, तो इस औसत राशि के मुकाबले प्रदेश के प्रत्येक कृषि परिवार पर 82,058 रुपये कर्ज बकाया है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के एक सर्वे के मुताबिक प्रति कृषि परिवार औसत ऋण के मामले में महाराष्ट्र देश में 8वें स्थान पर है। जबकि प्रति कृषि परिवार की मासिक आय के मामले में 17वें स्थान पर है। प्रदेश प्रत्येक कृषि परिवार पर 82,058 रुपये बकाये कर्ज के मुकाबले प्रति कृषि परिवार की औसत मासिक आय 11,492 रुपये है। सर्वे के यह आंकडे कृषि वर्ष 2018-19 (जुलाई-जून) के दौरान के है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रति कृषि परिवार की औसत मासिक आय 10,218 रुपये है। वहीं, प्रति कृषि परिवार बकाया ऋण की औसत राशि 74,121 है। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 2008-09 में कृषि ऋण माफी और ऋण राहत योजना को कार्यान्वित किया था। उसके बाद से कोई अन्य ऋण माफी योजना कार्यान्वित नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के ऋण के भार को कम करने और ऋणदाताओं के चंगुल से मुक्त करने के लिए देश के सभी पात्र किसानों को रियायती संस्थागत ऋण सुनिश्चित करने के लिए केसीसी संतृप्ता अभियान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसान परिवारों को 3 समान किश्तों में प्रति वर्ष 6000 रुपये की आय सहायता, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना आदि शुरु की है।
Created On :   25 Dec 2022 2:55 PM IST