- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोराडी मंदिर में 1 जनवरी से एवीएस...
कोराडी मंदिर में 1 जनवरी से एवीएस कॉस्मिक थेरेपी शिविर, स्वामी शिवानंद देंगे स्वास्थ्य का मंत्र
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोराडी के महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर परिसर में 1 जनवरी से 3 जनवरी तक एवीएस कॉस्मिक थेरेपी शिविर का आयोजन किया गया है। कॉस्मिक साइंटिस्ट डा. अवधूत शिवानंद के सान्निध्य में यह शिविर होगा जिसमें देश-विदेश से हजारों लोग शामिल होंगे। कई असाध्य रोगों का इलाज संभव नहीं हो पाया है, लेकिन इंट्राग्रेटिव कॉस्मिक थेरेपी के जरिए ऐसे रोगों से राहत मिलने की उम्मीद जागी है।
देश-विदेश में कईसम्मान से नवाजे जा चुके डा. अवधूत शिवानंद ने इस विज्ञान को विकसित किया है। विदेशी चिकित्सक आधुनिक दवाइयों के साथ इंट्रागेटिवकॉस्मिक थेरेपी का इस्तेमाल कर इसके चमत्कारिक परिणामों से हतप्रभ रह गए। जिन मरीजों का इलाज मार्डन मेडिसीन से किया जा रहा है, उन्हें कॉस्मिक मेडिसीन थेरेपी के जरिए बहुत तेजी से राहत मिलती है। डा. अवधूत शिवानंद ने जन-जन तक इस विज्ञान को पहुंचाने के उद्देश्य से एवीएस कॉस्मिक थेरेपी शिविर का आयोजन किया है।
स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में डा. शिवानंद के उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए विदेशों में 18 जून को शिवानंद डे मनाया जाने लगा है। भारत में डा. शिवानंद पिछले कुछ वर्ष से किसानों को कॉस्मिक खेती का प्रशिक्षण दे रहे हैंजिसके लए पुणे स्थित डी.वाई. पाटील यूनिवर्सिटी ने उन्हें डाक्टरेट की उपाधि भी प्रदान की है। लोगों को विषमुक्त अमृततुल्य भोजन मिले ताकि स्वास्थ्य संबंधी समस्या ही पैदा न हो, यही उनका उद्देश्य है। कॉस्मिक थेरेपी शिविर के जरिए नववर्ष की बेहतरीन शुरुआत कर सकते हैं। शिवयोग परिवार ने नागरिकों से बड़ी संख्या में शिविर में शामिल होकर इसका लाभ उठाने का आह्वान किया है।
रानी सती के जन्मोत्सव पर कल मंगलपाठ व छप्पन भोग
रानी सती के जन्मोत्सव पर संगीतमय मंगलपाठ का आयोजन रानी सती मंदिर, न्यू नंदनवन में 21 नवंबर को दोपहर 3 से रात्रि 10 बजे तक मुंबई की सूरजदेवी मानधनिया के सुमधुर स्वरों में होगा। रानी सती चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से दोपहर 12 बजे जन्मआरती एवं शाम 4 बजे छप्पन भोग दर्शन होंगे। ट्रस्ट प्रमुख रमादेवी खेमका के मार्गदर्शन में आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। आयोजन की सफलतार्थ अरुण खेमका, आशीष खेमका, पवन जाजोदिया, राजकुमार अग्रवाल, सुरेश खेमका, विनोद पोद्दार, सुनील तुलस्यान, राजेश खेतान, राजू गाडोदिया, विनोद जाजोदिया, गोपाल पचेरीवाला, डॉ. सज्जन अग्रवाल, राकेश गोयनका, पुरुषोत्तम लिलडिया आदि प्रयास कर रहे हैं।
Created On :   20 Nov 2019 12:06 PM IST