मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत जागरूकता शिविर संपन्न

Awareness camp completed under Chief Minister Udyam Kranti Yojana
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत जागरूकता शिविर संपन्न
पन्ना मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत जागरूकता शिविर संपन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के निर्देशानुसार जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र पन्ना के महाप्रबंधक राहुल दुबे के मार्गदर्शन में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पन्ना में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के प्रशिक्षुओं ने स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों से मिलने वाले एमएसएमई ऋण संबंधी आवेदन करने की प्रक्रिया को समझा। कार्यक्रम में युवाओं को उद्यमिता के महत्व के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत् उद्योग क्षेत्र के लिए 1 लाख से 50 लाख रूपये तक तथा सेवा, खुदरा व्यवसाय के लिए 1 लाख से 25 लाख रूपये तक की राशि का ऋण लेने पर तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से सात वर्ष तक दिया जायेगा। इस योजना का लाभ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण 18 से 40 वर्ष की आयु के उम्मीदवार ले सकते हैं। शिविर का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र पन्ना के सहायक प्रबंधक कुलदीप चौरहा, आर.पी.एस. बघेल एवं दीपेंद्र कुमार पयासी द्वारा किया गया।  
 

Created On :   20 May 2022 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story