एलईडी स्क्रीन के जरिए मतदान के लिए किया जा रहा है जागरूक

Awareness is being done for voting through LED screen
एलईडी स्क्रीन के जरिए मतदान के लिए किया जा रहा है जागरूक
पन्ना एलईडी स्क्रीन के जरिए मतदान के लिए किया जा रहा है जागरूक

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में पन्ना जिले में स्थानीय चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से निरंतर मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में शहर के महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय परिसर में लगवाई गई एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भी नागरिकों को मतदान दिवस पर मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। एलईडी स्क्रीन के जरिए लोगों को मतदान प्रक्रिया, मतदान केन्द्र, मतदाताओं की संंख्या सहित मतदान के लिए जरूरी पहचान पत्रों इत्यादि की जानकारी भी प्रदान की जा रही हैए जिससे आम नागरिक और मतदाता चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से लाभांवित हो रहे हैं।

Created On :   21 Jun 2022 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story