- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पैरालीगल वालेन्टियर्स के मध्य...
पैरालीगल वालेन्टियर्स के मध्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित -
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विश्व खाद्य दिवस 16 अक्टूबर को ऑनलाइन एप के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समाज कल्याण विभाग तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के समन्वय से श्री आमोद आर्य सचिव जि.वि.से.प्रा. की अध्यक्षता में पैरालीगल वालेन्टियर्स के मध्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वर्चुअल जागरूकता कार्यक्रम में श्री आमोद आर्य ने विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि विधिक सहायता संस्थायें समाज के सबसे निचली पंक्ति के व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, किसी भी सभ्य समाज में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए इसके लिए हम सभी को साथ मिलकर एक व्यवस्था निर्मित करने का प्रयास करना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। श्री आर्य ने पीएलव्ही को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जहां कहीं सरकार द्वारा एकत्रित किया गया अनाज सड़ रहा है या खराब हो रहा है उसकी सूचना संबंधित विभाग को देने का प्रयास करना चाहिए जिससे वह समय रहते आवश्यक कदम उठा सकें। वर्चुअल जागरूकता कार्यक्रम में श्री अशोक चतुर्वेदी समाज कल्याण विभाग एवं सुश्री सरिता अग्रवाल खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने अपने-अपने विभागों द्वारा गरीब एवं पिछड़ेजनों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
Created On :   17 Oct 2020 3:14 PM IST