- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्वसहायता से स्वच्छता अभियान...
स्वसहायता से स्वच्छता अभियान अंतर्गत स्त्रोत पृथक्कीकरण हेतु निकाली गई जागरूकता रैली
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत चतुर्वेदी के निर्देशन में नगर पालिका पन्ना द्वारा स्व सहायता से स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसमें स्व सहायता समूहों की महिलाओं को अपने मोहल्लों की महिलाओं, बच्चों एवं अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत दिनांक ०२ अगस्त २०२२ को निकाय के नवगठित वार्ड रानीबाग में स्वसहायता समूह की महिलाओं को चारों प्रकार के अपशिष्ट गीला, सूखा, सेनेटरी एवं घरेलू हानिकारक अपशिष्ट की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि गीला, सेनेटरी और हानिकारक अपशिष्ट हवा के साथ बैक्टीरिया पैदा करता है और दूसरे कचरे को भी दूषित करती है। ये हानिकारक बैक्टीरिया हमारे घरों, मोहल्लों और शहरों में बच्चों, बुजुर्गों के साथ गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित करते हैं। हमारे सफाईकर्मियों पर हानिकारक बैक्टीरिया का प्रभाव होगा इसीलिए उनके स्वास्थ्य को बचाने के लिए भी कचरे को अलग-अलग संग्रहित कर कचरा संग्रहण वाहनों में देना है यही स्त्रोत पृथक्कीकरण है। प्रशिक्षण उपरांत जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सप्ताह के सातों दिन घर में रखो चार बिन, बडे काम की है थैली साथ में रखिए कपडे की झोली, जैसे नारे लगाए गए। इसके अलावा आमजन से कचरा अलग-अलग संग्रहित कर देने हेतु अपील की गई। इस दौरान उपयंत्री एवं स्वच्छता नोडल अधिकारी अजीत सिंह धुर्वे, प्रभारी स्वच्छता अधिकारी ओम प्रकाश खरे, अरूणा अवस्थी, शहीदन खान सामुदायिक संगठक, रामबाई वर्मा स्वसहायता समूह अध्यक्ष, सीमा वर्मा, नीता वर्मा, लक्ष्मी यादव, रानी सेन, साबिर मोहम्मद, ओमप्रकाश प्रजापति सहित अन्य स्वसहायता समूह की महिलायें मौजूद रहंीं।
Created On :   3 Aug 2022 1:16 PM IST