निमंत्रण पत्रिका पर सीएम का नाम न होने से आव्हाड नाराज, मोदी के स्वागत के लिए हवाई अड्डे नहीं गए थे उद्धव

Awhad angry over the absence of CMs name on the invitation magazine
निमंत्रण पत्रिका पर सीएम का नाम न होने से आव्हाड नाराज, मोदी के स्वागत के लिए हवाई अड्डे नहीं गए थे उद्धव
सियासत गर्म निमंत्रण पत्रिका पर सीएम का नाम न होने से आव्हाड नाराज, मोदी के स्वागत के लिए हवाई अड्डे नहीं गए थे उद्धव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह के निमंत्रण पत्रिका पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम नहीं लिखे जाने को लेकर प्रदेश के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड की नाराजगी सामने आई है। रविवार को यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदान किया गया। इसके बाद आव्हाड ने ट्वीट कहा कि पुरस्कार समारोह के निमंत्रण पत्रिका पर मुख्यमंत्री का नाम लिखना मंगेशकर परिवार टाल गया। मंगेशकर परिवार की यह भूमिका उचित नहीं है। महाराष्ट्र में रहकर बेतहाशा लोकप्रियता हासिल करने वाले मंगेशकर परिवार का यह कृति 12 करोड़ मराठी भाषिकों का अपमान है। 

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री 

मुंबई में आने पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हवाई अड्डे पर नहीं पहुंचे। प्रधानमंत्री का स्वागत प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, प्रदेश के राजशिष्टाचार आदित्य ठाकरे, प्रदेश की राजशिष्टाचार राज्य मंत्री आदिती तटकरे और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया। सूत्रों के अनुसार पुरस्कार समारोह के लिए मंगेशकर परिवार की ओर से मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया था। लेकिन मुख्यमंत्री समारोह में शामिल नहीं हुए। हालांकि कार्यक्रम में मंत्री देसाई मौजूद थे।

 


 

Created On :   25 April 2022 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story