खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में आयुष विभाग करेगा सहभागिता

AYUSH department will participate in the block level health fair
खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में आयुष विभाग करेगा सहभागिता
पन्ना खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में आयुष विभाग करेगा सहभागिता

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आयोजित खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में आयुष विभाग की मुख्य भूमिका रहेगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयुष अधिकारी आर.के. वर्मा ने बतलाया कि मेले में सीएचओ एवं योगा शिक्षक पहुंचने वाले मरीजों को हर्बल गार्डन एवं औषधियों का महत्व बताते हुए योगासन से कैसे स्वस्थ रहें आदि की जानकारी दी जायेगी। गौरतलब हो कि जिले की जनता अधिकांशत: गांवों में निवास करती है और ग्रामों जंगलों में कई तरह की वन औषधियां आसानी से प्राप्त हो जाती है लेकिन जानकारी न होने से जनता उसका लाभ नहीं ले पाती है। श्री वर्मा ने बतलाया कि आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से भी स्टाल के माध्यम से औषधियों के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की जायेगी। जिले की जनता से खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है। 

Created On :   18 April 2022 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story