- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आयुष अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक,...
आयुष अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक, मुख्यालय में रहने के दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क , पन्ना। जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर आर.के. वर्मा ने आज ०1 सितंबर 2022 को अपने कार्यालय में जिले के विभिन्न औषधालयों में पदस्थ अधिकारी व कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आयुष अधिकारी डॉ. श्री वर्मा ने कहा कि उपस्थिति पत्रक एवं मासिक पत्रक जिला कार्यालय में साफ.-सुथरे भेजे जावे वह कटे-फटे न हो। उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि आयुष विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी जिनकी पदस्थापना जिस स्थान के लिए है वह वहां पर अपना मुख्यालय बनाकर निवास करें। यदि निरीक्षण के दौरान यह जानकारी मिलती है कि मुख्यालय में नहीं रहते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम अभियान प्रथम चरण 10 सितंबर 17 सितंबर, 24 सितंबर, ०6 अक्टूबर, 13 अक्टूबर तथा 20 अक्टूबर को है। जिसमें सभी अधिकारी-कर्मचारी अपेक्षित सहयोग कर इस अभियान को सफल बनाये। समीक्षा बैठक के दौरान श्री वर्मा ने कहा कि समस्त अधिकारी-कर्मचारी अपना वोटर हेल्पलाइन एप में वोटर आईडी को आधार से लिंक कराकर फार्म प्रारूप ख भरकर कार्यालय में अति शीघ्र जमा करें।
Created On :   2 Sept 2022 3:03 PM IST