- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आयुष्मान कार्ड - 6 सीएससी संचालक और...
आयुष्मान कार्ड - 6 सीएससी संचालक और ऑपरेटर को नोटिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नागिरकों के आयुष्मान कार्ड बनवाने सोमवार को आयोजित किए गए शिविरों से अनुपस्थित रहने पर जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना ने 6 कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के संचालकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। सीईओ ने इन कामन सर्विस सेंटर के संचालकों को नोटिस का जवाब तीन दिन में देने के निर्देश दिए हैं तथा तय समय-सीमा के भीतर संतोषजनक जवाब न मिलने पर इनका पंजीयन निरस्त करने की चेतावनी दी है। ज्ञात हो कि सोमवार को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लगाए गए शिविरों में से पाटन विकासखण्ड के ग्राम बेनीखेड़ा, भरतरी, छेड़ी बरोदा एवं भिड़की, मझौली विकासखण्ड के ग्राम बरही तथा कुण्डम विकासखण्ड के ग्राम भुंवारा के शिविर में कामन सर्विस सेंटर के कम्प्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी लगाए जाने के बाद भी ये अनुपस्थित थे।
Created On :   16 March 2021 2:59 PM IST