- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राशन वितरण में धांधली के खिलाफ ...
राशन वितरण में धांधली के खिलाफ आजाद समाज पार्टी उठाएगी आवाज
डिजिटल डेस्क ,पन्ना। जिले में राशन वितरण में अनियमितता और धांधली के विरोध में आजाद समाज पार्टी ने आवाज उठाई है। आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर अहिरवार ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए जिले के अधिकांश शासकीय उचित मूल्य दुकानों में व्याप्त अनियमितता धांधली एवं भ्रष्टाचार की शीघ्र जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। श्री अहिरवार ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 300 से अधिक शासकीय उचित मूल्य की दुकानें हैं। अधिकतर दुकानों में गरीबों के हिस्से के राशन में सेल्समैनों और समिति प्रबंधकों द्वारा खाद्य अधिकारी की मिलीभगत से अनियमितता और भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। जिसकी आए दिन शिकायतें सामने आ रही हैं पर अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही। उन्होंने आगे कहा कि यदि शीघ्र खाद्यान्न वितरण की जांच और कार्यवाही नहीं हुई तो आजाद समाज पार्टी को जिले भर में आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व अनियमितता की शिकायत पर अजयगढ़ के पूर्व एसडीएम कुशल सिंह गौतम द्वारा लगभग 4 दुकानों में जांच की गई थी जहां से लाखों का गबन और भ्रष्टाचार सामने आने पर सेल्समैन निलंबित किए गए। जिसके बाद एसडीएम का रातों-रात स्थानांतरण हो गया जो शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है। उन्होंने कहा कि कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों का इस प्रकार स्थानांतरण नहीं होना चाहिए बल्कि अनियमितता और भ्रष्टाचार को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
Created On :   17 Feb 2022 11:02 AM IST