- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने रखी मांग
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने रखी मांग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ पन्ना के जिला संयोजक विनोद अवस्थी ने शासन-प्रशासन से मॉग की है कि प्रदेश के अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों की तरह अर्जित अवकाश और शनिवार के अवकाशों की पात्रता प्रदान की जावे। अध्यापक शिक्षक संवर्ग के लिए बन चुके गैर उपयोगी ग्रीष्म कालीन अवकाश समाप्त कर दिए जाएं। ज्ञात हो अभी हाल ही में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के एलान के साथ ही शासन ने शिक्षकों के 01 मई से 09 जून तक के घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त कर दिये है। इसके पूर्व भी समय-समय पर अनेक बार उक्त ग्रीष्मकालीन अवकाश गैर उपयोगी साबित हुए हैं। ऐसे में शिक्षको में आक्रोश पनप रहा है। संघ के जिला संयोजक श्री अवस्थी का कहना है कि यदि अवकाश समाप्त किये जाये तो शासन के नियमानुसार अर्जित अवकाश की पात्रता बनती है परंतु उक्त संदर्भ के पत्र तो जारी होते है लेकिन सर्विसबुकों में अवकाश संधारण नहीं किया जाता इससे शिक्षको में भारी असंतोष व्याप्त है। संघ शासन-प्रशासन से मांग करता है कि यदि देय उक्त अवकाश रद्द किये जाये तो उन्हे व्यवस्थित नियमानुसार सर्विसबुक में अर्जित अवकाश के तहत संधारित करवाया जाये अन्यथा मजबूरन संघ को विरोधस्वरूप कडा फैसला लेना पड सकता है।
Created On :   30 May 2022 3:56 PM IST