विद्यालय समय में परिवर्तन करने की आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने की मांग

Azad Teacher Teachers Association demanded to change the school timings
विद्यालय समय में परिवर्तन करने की आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने की मांग
पन्ना विद्यालय समय में परिवर्तन करने की आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने की मांग

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ पन्ना के जिला संयोजक विनोद अवस्थी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते शासन-प्रशासन व विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों से प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों के समय परिवर्तन की मॉग की है। ज्ञात हो इस वर्ष गत वर्षो की तुलना में बहुत जल्द भीषण तेज गर्मी व लू चलने लगी है। जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जिससे शालाओ में अध्ययनरत बच्चे व उनके अभिभावक अपने बच्चों के आवागमन सहित अन्य वातानुकूलित असुविधाओं के चलते उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडने की चिंता जाहिर की है। शालाओं में कदाचित विशेष पानी का संकट तो अधिकॉश में छायादार वृक्षों का अभाव होने के कारण नन्हें-मुन्हे बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड सकता है। ऐसे में किसी भी समय बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड सकता है। शिक्षक समुदाय भी उक्त प्रभाव से प्रभावित  हो सकते हैं अत: संघ शासन-प्रशासन से अपील करता है कि कक्षा 1 से 8वीं तक के समस्त विद्यालयों का समय परिवर्तन किया जाए। गत वर्षो में भी ऐसी स्थिति-परिस्थिति पर  विद्यालयीन समय परिवर्तित होते रहे हैं। ंवर्तमान स0 भी उक्त व्यवस्था के आदेश जारी किये जाए। हलाकि फिलहाल कक्षा 5वीं, 8वीं के वोर्ड पैटर्न परीक्षा का समय सुबह 9 से 11:30 निर्धारित है परंतु कक्षा1, 2 एवं 6वीं से 7वीं तक ही शाला संचालित करने के आदेश है ऐसे में शासन-प्रशासन से उक्त अपेक्षा स्वाभाविक है। 

Created On :   4 April 2022 10:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story