चना की कटी फसल में लगी आग

Bablu Patel, father of little Lal Patel, a resident of village Talgaon Ghat Simaria under
चना की कटी फसल में लगी आग
पन्ना चना की कटी फसल में लगी आग

 डिजिटल डेस्क,   पन्ना। गुनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम तालगांव घाट सिमरिया निवासी बब्लू पटेल पिता नन्हें लाल पटेल की चना की फसल लगभग आठ एकड की कटी हुई खेत में गहाई के लिए रखी थी। अचानक किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा उसकी फसल में आग लगा दी गई। जैसे ही आग लगने की सूचना मिली बब्लू पटेल के द्वारा फायर बिग्रेड कटनी को सूचना दी गई यह घटना २९ मार्च की रात ०९ बजे के आसपास की है। आग की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड चालक राजा मोहम्मद, देवेन्द्र यादव, फायर मैन रामकिशोर यादव, घटना स्थल पर पहुंचे तथा पानी की बौछारों से रात १२ बजे तक आग को बुझाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान के खेत में न ही कोई विद्युत पोल है और न ही वहां से विद्युत के तार गए हुए हैं। लोगों का कहना है कि यह आग किसी शरारती तत्वों के द्वारा जानबूझकर लगाई गई है। जिसकी सूचना थाना गुनौर को दी जायेगी। किसान की करीब आठ एकड की फसल जलकर पूरी तरह खाक हो गई। किसान ने पुलिस से शरारती तत्वों को पकडकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। 
अज्ञात कारणों की वजह से फसल में लगी आग 
इसी प्रकार पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंह सागर तालाब के पीछे मोहल्ला रानीगंज पन्ना में एक किसान के खेत में अज्ञात कारणों के चलते कटी हुई रखी हुई फसल पर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंह सागर तालाब मोहल्ला रानीगंज पन्ना निवासी शेर शाह पिता स्वर्गीय शेख करीम के खेत में कटाई का कार्य चल रहा था। जहां पर आधे खेत की कटाई हो चुकी थी तथा कुछ फसल पकी खडी थी। जिसमें काटकर रखी गई फसल पर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिसकी सूचना कण्ट्रोल रूम पन्ना को दी गई। उनके द्वारा फायर बिग्रेड पन्ना को सूचना देकर भेजा गया। जिसमें चालक उत्तम सोनकर, फायरमैन प्रमोद रैकवार मौके पर पहुुंचे तथा आग को बुझाकर काबू में किया गया परंतु वहीं पर बनीं झोपडी में रखे कपडे एवं सिंचाई पाईप लगभग तीन सौ फिट के आसपास जलकर नष्ट हो गए। वहीं फायर बिग्रेड समय से पहुंचने पर खेत की खडी फसल पूरी तरह सुरक्षित बच गई। 

Created On :   31 March 2022 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story