पोस्टिंग के नाम पर पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गोहपारु जनपद का बाबू ट्रैप

Babu trap of Gohparu district taking bribe of five thousand rupees in the name of posting
पोस्टिंग के नाम पर पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गोहपारु जनपद का बाबू ट्रैप
लोकायुक्त रीवा की कार्रवाई पोस्टिंग के नाम पर पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गोहपारु जनपद का बाबू ट्रैप

डिजिटल डेस्क,शहडोल। गोहपारु जनपद मेें सहायक ग्रेड 3 क्लर्क (बाबू) शुभम श्रीवास्तव को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त रीवा की टीम ने शुक्रवार दोपहर रंगेहाथ पकड़ लिया। बाबू ने गोहपारु निवासी रोजगार सहायक सुरेंद्र यादव से ग्राम पंचायत सरला में पोस्टिंग करवाने के नाम पर 7 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसमें से रिश्वत की रकम 2 हजार रुपए पहले ही ले लिया था। शुक्रवार को उसने रिश्वत की शेष रकम लेने की बात कही थी। जैसे ही रोजगार से सहायक ने पांच हजार रुपए दिए लोकायुक्त की टीम मौके पर पहुंच गई और बाबू को पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, जियाउल हक, प्रेम सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, लवलेस पांडेय, शाहिद खान सहित 15 सदस्य मौजूद रहे।

Created On :   13 Aug 2022 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story