बैटरी चलित ट्राई साइकिल सुधार शिविर के नाम पर दिव्यांगों से भद्दा मजाक

Bad joke with Divyang in the name of battery operated tricycle improvement camp
बैटरी चलित ट्राई साइकिल सुधार शिविर के नाम पर दिव्यांगों से भद्दा मजाक
पन्ना बैटरी चलित ट्राई साइकिल सुधार शिविर के नाम पर दिव्यांगों से भद्दा मजाक

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना जिले के दिव्यांगों को पूर्व में बैटरी चलित ट्राई साइकिल वितरित की गई थीं। जिनमें तकनीकी समस्याएं आने के चलते आए दिन दिव्यांग अपनी समस्याएं लेकर जनपद, तहसील, कलेक्ट्रेट और सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय के चक्कर काट रहे थे। जिस हेतु पन्ना जिले में विकासखंड स्तर पर ट्राई साइकिल सुधार शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया था। आज 25 अप्रैल 2022 को अजयगढ़ पन्ना और गुनौर में शिविर लगने थे सूचना प्राप्त होने पर अजयगढ़ जनपद कार्यालय में लगभग दर्जन भर दिव्यांग अपनी ट्राई साइकिल के साथ पहुंचे पर तकनीकी टीम यहां दूर-दूर तक नजर नहीं आई। जिसके बाद जनपद कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा दिव्यांगों की समस्याएं एक कागज में लिख कर रख ली गई। इस प्रकार आज अजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत दिव्यांगों के साथ भद्दा मजाक देखने को मिला है। इस दौरान भीषण गर्मी और तपन के बीच दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के दिव्यांग अपनी ट्राई साइकिल के साथ अजयगढ़ जनपद कार्यालय में परेशान देखे गए। 

Created On :   26 April 2022 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story