बैकुण्ठपुर : नवीन ग्राम पंचायतों में नए कार्यालय बन जाने के बाद आम जनों को मिलेंगी सुविधाएं-तूलिका
डिजिटल डेस्क, बैकुण्ठपुर। जिला पंचायत सीइओ ने किया मनेन्द्रगढ़ जनपद के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण, दिए निर्देश बैकुण्ठपुर दिनांक 6/11/20 सुव्यवस्थित ग्राम पंचायत कार्यालय बन जाने के बाद नवीन ग्राम पंचायतों में आम जनों को सुविधाएं मिलने लगेंगी। उनके सभी कार्य एक ही भवन में आसानी से पूरे हो सकेंगें। कलेक्टर कोरिया श्री एस एन राठौर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत कार्यालय भवन के साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें बन जाने से ग्रामीणों को एक ही जगह पर अपना राशन भी मिलने लगेगा। इससे उनके समय की बचत तो होगी ही साथ ही ग्राम पंचायत सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर पूरी नजर रख सकेगी। उक्ताषय के विचार जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी तूलिका प्रजापति ने नवीन ग्राम पंचायत भवन चौघड़ा के निर्माण का अवलोकन करने के दौरान व्यक्त किए। निर्माण कार्य की गुणवत्ता और अच्छी प्रगति पर निर्माण एजेंसी का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होने निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देष दिए। गत दिवस जिला पंचायत सीइओ ने मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत के चार ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण कर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन का जायजा लिया। इस दौरान उनहोने ग्राम पंचायत नागपुर, बेलबहरा, चौघड़ा और पिपरिया का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिए। औचक भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीइओ ने सबसे पहले ग्राम पंचायत पिपरिया पहुंचकर यहां गौठान का अवलोकन किया। यहां वर्मी कंपोस्ट निर्माण की प्रगति का आकलन करने के बाद उन्होने महिला समूह से चर्चा कर सही समय पर वर्मी कंपेास्ट के निर्माण के साथ उसकी गुणवत्ता पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए। पिपरिया गौठान के अंदर बनाए जा रहे शेड निर्माण कार्य के लेआउट स्तर के कार्य का अवलोकन करते हुए उनहोेने निर्माण कार्य को कलेक्टर कोरिया श्री राठोर के निर्देषानुसार सही दिषा में बनाए जाने के निर्देष दिए ताकि वहां रहने वाले व्यक्ति को एक नजर में सारे गौठान की गतिविधियां का अवलोकन कर सके। पिपरिया के गौठान में समूह के द्वारा समय व स्थल निर्धारित कर गोबर खरीदी किए जाने का निरीक्षण करते हुए उन्होने सभी दस्तावेज सही ढंग से संधारित करने के निर्देष दिए। ग्राम पंचायत पिपरिया के गौठान के साथ लगी रिक्त भूमि पर राष्ट्रीय बागवानी मिषन के तहत फूलों की खेती और साथ ही चारागाह विकास कार्य जल्द प्रारंभ करने के निर्देष दिए। उन्होने कहा कि समूह के अलावा इसके आसपास के सभी वनाधिकार पत्रकधारियों के भूमि को जलसंचय के साथ जलस्रोत निर्माण के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्य प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। इसके बाद उन्होने ग्राम पंचायत चौघड़ा पहुंचकर वहां बन रहे पंचायत भवन कार्यालय सह पीडीएस भवन का निरीक्षण किया। चौघड़ा ग्राम पंचायत भवन के समीप बोरिंग कराए जाने और उसी से पास स्थित स्कूल में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था कराए जाने के निर्देष ग्राम पंचायत सचिव व सरपंच को दिए। चौघड़ा के बाद जिला पंचायत सीइओ ने ग्राम पंचायत बेलबहरा में बने गौठान का निरीक्षण कर वहां महिला समूहों से बातचीत की। यहां वर्मी कंपोस्ट के टैंक में कम गोबर भरे जाने पर उन्होने उपस्थित महिलाओं को समझाया कि टैंक में उपर से थोड़ी सी जगह छोड़कर बाकी पूरा टेैंक गोबर से भरें ताकि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में वर्मीं कंपेास्ट एक बार में ही तैयार हो सके। इस भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री ए के निगम, जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी आरिफ रजा और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन के जिला प्रबंधक श्री रामेन्द्र सिंह गुर्जर व संबंधित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Created On :   6 Nov 2020 2:31 PM IST