- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बजरंग दल ने कलेक्टर पन्ना के नाम...
बजरंग दल ने कलेक्टर पन्ना के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पवई । सोमवार की दोपहर बजरंग दल प्रखंड पवई के कार्यकर्ताओं व नगर के प्रतिष्ठित लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंच कर पन्ना कलेक्टर के नाम एसडीएम के.एस. गौतम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया है कि बीते दिवस मां कलेही देवी मंदिर प्रांगण में लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में नगर परिषद में बैठक रखी गई थी। जिसमें कलेक्टर पन्ना को भी शामिल होना था पर कारणवश नहीं आए जिसके बाद एसडीएम के.एस. गौतम द्वारा नगर परिषद सीएमओ कक्ष के अंदर बंद कमरें में बैठक की गई। जबकि बजरंग दल व नगर के प्रतिष्ठित लोग तीन घंटे तक बाहर बैठे रहे जैसे ही बैठक होने की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने बिना बताए बैठक शुरू करने का विरोध करते हुए परिसर के बाहर नारेबाजी करने लगे। जिस पर एसडीएम के द्वारा उन्हें आपत्तिजनक शब्द बोले गए बजरंग दल ने एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है एवं कार्रवाई न होने पर अनशन पर बैठने की बात कही।
Created On :   26 April 2022 5:46 PM IST