यूक्रेन में फंसी बालाघाट की बेटी, अब तक नहीं मिली मदद

Balaghats daughter trapped in Ukraine, no help yet
यूक्रेन में फंसी बालाघाट की बेटी, अब तक नहीं मिली मदद
बालाघाट यूक्रेन में फंसी बालाघाट की बेटी, अब तक नहीं मिली मदद

डिजिटल डेस्क,बालाघाट ।रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में जिले की बेटी मुस्कान गौतम फंसी हुई है। बालाघाट के वार्ड क्रमांक-2 भटेरा चौकी के पास रहने वालीं श्रीमती ममता पति स्व. मनोज गौतम की बड़ी बेटी मुस्कान गौतम उम्र-22 बीते पांच साल से यूक्रेन के किवोग्रात शहर में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। युद्ध के संकट ने मां की चिंता बढ़ा दी है। श्रीमती ममता ने बताया कि बेटी मुस्कान से मुश्किल से संपर्क हो पा रहा है। न ही उसे भारत लाने में सरकार द्वारा कोई मदद मिल पाई है। बीती रात करीब 3 बजे और शुक्रवार को सुबह 10 बजे के आसपास उससे बातचीत हुई थी। मुस्कान के मुताबिक, यूक्रेन के हालत बेहद खराब हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव के ज्यादातर हिस्सों सहित एयरपोर्ट पर भी कब्जा कर लिया गया है। जो अंतरराष्ट्रीय उड़ाने जारी थीं, वो भी बंद हो चुकी हैं। इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।
मां की पुकार- बेटी को सकुशल लाए सरकार
श्रीमती ममता गौतम ने बताया कि वह लगातार बेटी की कुशलता की खबर लेने मोबाइल से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं। लगातार हो रही बमबारी और मिसाइलों के कारण सांसें अटकी हुई है। श्रीमती ममता ने सरकार और जिला प्रशासन से अपील की है कि यूक्रेन में फंसी उनकी बेटी को सुरक्षित भारत लाने में ठोस कदम उठाय जाएं।
 

Created On :   25 Feb 2022 1:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story