- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बीडीडी चाल को दिया बालासाहब ठाकरे,...
बीडीडी चाल को दिया बालासाहब ठाकरे, राजीव गांधी और शरद पवार का नाम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की महाविकास आघाड़ी सरकार ने मुंबई के तीन आवासीय इलाकों का नामकरण किया है। वरली की बीडीडी चाल को शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे का नाम दिया है। बीडीडी चाल को अब स्वर्गीय बालासाहब ठाकरे नगर नाम से जाना जाएगा। जबकि वरली की बीडीडी चाल, ना.म. जोशी मार्ग को पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी का नाम दिया गया है। बीडीडी चाल, ना.म. जोशी मार्ग अब स्वर्गीय राजीव गांधी नगर नाम से पहचाना जाएगा। जबकि नायगांव की बीडीडी चाल को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार का नाम दिया गया है। नायगांव की बीडीडी चाल अब श्री शरद पवार नगर नाम से जानी जाएगी। फिलहाल वरली के बीडीडी चाल, ना.म. जोशी मार्ग और नायगांव की बीडीडी चाल के पुनर्वसन परियोजना का काम जारी है। सरकार ने इन तीनों चाल का नामकरण किया है। साल 1921 से 1925 के दौरान तत्कालीन मुंबई विकास विभाग (बीडीडी) ने चाल का निर्माण किया था। उस दौरान वरली, नायगांव और शिवडी में कुल 207 चाल बनाए गए थे। प्रत्येक चाल तलमंजिल के अलावा तीन मंजिला इमारत है। बीडीडी चाल लगभग 96 साल पुरानी हो गई है। अब सरकार ने इन इमारतों के पुनर्वसन कर रही है।
Created On :   3 Jun 2022 8:54 PM IST