बलौदाबाजार : अनुसूचित जनजाति आयोग का जिले में 13 से 15 तक तीन दिवसीय सघन दौरा
डिजिटल डेस्क, बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान एवं सदस्य श्री नितिन पोटाई 13 से 15 जनवरी तक बलौदाबाजार जिले के प्रवास में रहेंगे। इस दौरान वे लंबित राजस्व एवं सामाजिक प्रकरणों सहित अन्य मुद्दों पर जनसुनवाई कर प्रकरणों का निराकरण करेंगे। सभी पक्षकारों को सुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री बी के राजपूत ने दौरा कार्यक्रम के बारे में बताया की 13 जनवरी को उपाध्यक्ष सुश्री दीवान एवं सदस्य श्री पोटाई राजधानी रायपुर से सुबह 9 बजे सड़क मार्ग से होकर प्रस्थान करेंगे। सुबह 10.30 बजे यहां जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के विश्राम गृह पहुँचेंगे। वे यहां अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ एवं सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों से मुलाकात कर समाजिक विषयों पर चर्चा करेंगे। दोहपर 12 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में जिले के समाजिक विषयों से सम्बंधित आयोग को प्राप्त शिकायतों एवं प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। रात्रि विश्राम बलौदाबाजार विश्राम गृह में होगा। दूसरे दिन 14 जनवरी को दोहपर 12 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में ही जिले के विभिन्न सीमेंट कारखानों से प्रभावित लोगों को मुआवजे एवं पुनर्वास से सम्बंधित प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा। सम्बंधित एसडीएम भी इस दौरान बैठक में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम बलौदाबाजार के सर्किट हाउस में रहेगा। तीसरे दिन 15 जनवरी को सुबह 11 बजे जिला कार्यालय के सभागार में ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आदिवासियों के विकास के लिए संचालित योजनाओं के तहत स्वीकृत कार्यो की समीक्षा करेंगे। दोपहर 3.30 बजे वे बलौदाबाजार से कसडोल रवाना होंगे। वहां शाम 4 बजे स्थानीय विश्राम गृह में समाजिक विषयों पर परिचर्चा जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगें। शाम 4.30 बजे वीरभूमि सोनाखान जाएंगे। वहां करीब एक घन्टे समाज प्रतिनिधियों से मुलाकात कर करीब 6 बजे पिथौरा होते हुए रायपुर वापस चले जायेंगे।
Created On :   12 Jan 2021 3:16 PM IST