एसपी द्वारा आयोजित कराई गई बलवा ड्रिल अभ्यास परेड

Balwa drill exercise parade organized by SP
एसपी द्वारा आयोजित कराई गई बलवा ड्रिल अभ्यास परेड
 पन्ना एसपी द्वारा आयोजित कराई गई बलवा ड्रिल अभ्यास परेड

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के मार्गदर्शन में पुलिस परेड ग्राउंड पन्ना में बलवा ड्रिल अभ्यास परेड का आयोजन किया गया। बलवा ड्रिल अभ्यास परेड के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह, पन्ना जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, रक्षित निरीक्षक पन्ना देविका सिंह बघेल, पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं पुलिस लाइन और थानों से आया हुआ पुलिस बल उपस्थित रहा। संपूर्ण पुलिस बल को बलवा ड्रिल परेड का अभ्यास कराया गया। जिससे भविष्य में जिले में अचानक बलवा की स्थिति निर्मित होने पर पुलिस बल उससे निपट सके। अभ्यास के दौरान समस्त थानों के वाहनों में बलवा ड्रिल की सामग्री को चेक किया गया एवं पुलिस वाहनों के फ्रंट और रियर ग्लास को कंपाउंड जाली लगाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस बल को बलवा ड्रिल अभ्यास परेड के दौरान विस्तृत रूप से बताया गया कि बलवा होने की स्थिति में क्रमवार क्या-क्या कार्यवाही करनी होगी साथ ही अश्रु गैस पार्टी को किस प्रकार अश्रु गैस का इस्तेमाल करना है। केन और लाठी पार्टी को किस प्रकार आगे बढऩा है और स्वयं को बचाते हुए कैसे दंगाइयों को तितर-बितर करना है इसका अभ्यास पुलिस बल को कराया गया। 
 

Created On :   26 April 2022 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story