भोपाल में कोरोना ड्यूटी से लौटे एक दर्जन खिलाडिय़ों पर आने के बाद लगा प्रतिबंध

Ban imposed on a dozen players who returned from corona duty in Bhopal
भोपाल में कोरोना ड्यूटी से लौटे एक दर्जन खिलाडिय़ों पर आने के बाद लगा प्रतिबंध
भोपाल में कोरोना ड्यूटी से लौटे एक दर्जन खिलाडिय़ों पर आने के बाद लगा प्रतिबंध

फुटबॉल टीम को किया क्वारेंटाइन, 6वीं बटालियन परिसर सील
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना महामारी से निपटने के लिए राँझी स्थित 6वीं बटालियन में भोपाल से आई करीब एक दर्जन खिलाडिय़ों की टीम को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। इसके साथ ही अब जो भी बटालियन कर्मी ड्यूटी के बाद बाहर से आ रहे हैं, उन्हें भी अलग रखा जा रहा है। दो सौ बेड वाले क्वारेंटाइन सेंटर में इन दिनों उन लोगों को भी रखा जा रहा है, जो जवान शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे हैं। 
कोरोना से फाइट के लिए सावधानी बरतने के चलते पूरे बटालियन परिसर को सील कर दिया गया है, ताकि बाहर का कोई भी व्यक्ति बटालियन क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाए। बटालियन के सभी द्वारों पर इस समय बंदूकधारी तैनात कर दिए गए हैं। केवल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। बताया जाता है कि बटालियन की फुटबॉल टीम भोपाल से आने की खबर मिलते ही तुरन्त इस टीम को क्वारेंटाइन कर दिया गया। उसके बाद से यह निर्णय लिया गया है कि अब किसी भी कर्मचारी या जवान को सीधे घर नहीं जाने दिया जाएगा। उन्हें अब बटालियन में ही बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में ही रहना होगा, ताकि किसी भी संभावित संक्रमण से बचाया जा सके। 

Created On :   20 April 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story