सिटी अस्पताल में मरीजों की भर्ती पर लगी रोक -निरीक्षण उपरांत सीएमएचओ ने जारी किए निर्देश   

Ban on recruitment of patients in city hospital - CMHO issued instructions after inspection
सिटी अस्पताल में मरीजों की भर्ती पर लगी रोक -निरीक्षण उपरांत सीएमएचओ ने जारी किए निर्देश   
सिटी अस्पताल में मरीजों की भर्ती पर लगी रोक -निरीक्षण उपरांत सीएमएचओ ने जारी किए निर्देश   

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नकली रेमडेसिविर मामले में सिटी अस्पताल संचालक मोखा, उसकी पत्नी, मैनेजर सहित अस्पताल के कई जिम्मेदारों की गिरफ्तारी होने से अस्पताल की व्यवस्थाएँ छिन्न-भिन्न हो गई हैं और इस स्थिति के मद्देनजर सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया ने निर्देश जारी कर सिटी अस्पताल में नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी है। सूत्रों के अनुसार सीएमएचओ  द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि अस्पताल संचालक, मैनेेजर व अन्य जिम्मेदार लोगों के न्यायिक हिरासत में होने के कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों को इलाज में असुविधा हो रही है। इस बात की जानकारी लगने पर जिला स्तरीय स्वास्थ्य टीम द्वारा मंगलवार को अस्पताल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अस्पताल में कुल 16 मरीज इलाज के लिए भर्ती पाए गये। इनमें से 14 कोरोना संक्रमित व 2 अन्य बीमारी का इलाज करा रहे हैं। इन सभी मरीजों को उपचार में असुविधा हो रही है। इस जानकारी के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने सिटी अस्पताल में नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी है। साथ ही अस्पताल को लिखे गए पत्र में हिदायत दी गई है कि वर्तमान में जो मरीज भर्ती हैं उनके उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, अगर किसी मरीज को असुविधा होती है तो अस्पताल के खिलाफ रोजाउपचार एवं स्थापना अधि. 1973 एवं नर्सिंग होम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।       
गैलेक्सी अस्पताल कर्मियों से पूछताछ
 गैलेक्सी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद लार्डगंज पुलिस द्वारा अस्पताल के एक दर्जन से अधिक कर्मियों से पूछताछ करने नोटिस जारी किए गए हैं, इनमें कुछ चिकित्सकों के नाम भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार नये सिरे से हो रही इस जाँच में अभी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले चिकित्सक डॉ. छत्तानी के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।
 

Created On :   19 May 2021 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story