पेंच नेशनल पार्क बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कॉरिडोर में थूकने पर पाबंदी 

Ban on spitting in the corridor of Pench National Park Bandhavgarh Tiger Reserve
पेंच नेशनल पार्क बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कॉरिडोर में थूकने पर पाबंदी 
पेंच नेशनल पार्क बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कॉरिडोर में थूकने पर पाबंदी 

डिजिटल डेस्क उमरिया/शहडोल- एन टीसीए ने टाइगरों की सुरक्षा के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) सहित अन्य टाइगर रिजर्व को गाइड लाइन जारी कर दी है। वन्य जीवों की मॉनीटरिंग में लगे अमले को बिना एहतियात और सुरक्षा उपकरणों के जंगल जाने पर रोक पर रोक लगा दी गई है। गश्ती दल को जीवों के भ्रमण वाले इलाकों (कॉरीडोर) में थूकने की भी पाबंदी लगा दी गई है। वायरस के संक्रमण को देखते हुए बांधवगढ़ रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में प्रबंधन ने 19 मार्च को पर्यटकों के भ्रमण पर प्रतिबंध लगा दिया था। इंसानों को जहां बिना उपकरण वन क्षेत्र में जाने पर पाबंदी है। वहीं ंदल को वन्यजीवों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी वन्य जीव में सर्दी जुकाम या सुस्ती जैसी गतिविधियां देखने पर तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देने के लिए कहा गया है।
 

Created On :   8 April 2020 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story