शहरी इलाकों में खुल सकेंगी नई राशन की दुकानें

Ban removed - New ration shops will be able to open in urban areas
शहरी इलाकों में खुल सकेंगी नई राशन की दुकानें
हटाई रोक शहरी इलाकों में खुल सकेंगी नई राशन की दुकानें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के शहरी इलाकों में अब नई सरकारी राशन की दुकानें खोली जा सकेंगी। राज्य में कोरोना महामारी के कारण पैदा हुई स्थिति और जुलाई व अगस्त में हुई अतिवृष्टि के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। मंगलवार को राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण मंत्री छगन भुजबल ने यह जानकारी दी। भुजबल ने बताया कि साल 2018 में शहरी इलाकों में नई राशन दुकानों के खोलने पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब इस रोक को हटा लिया गया है। इससे अब शहरी इलाकों में नई राशन दुकानें खुल सकेंगी। भुजबल ने कहा कि कोरोना की स्थिति में राज्य में गरीबों और जरूरतमंदों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शहरी इलाकों में जनसंख्या अधिक है। कोरोना की तीसरी लहर का अनुमान व्यक्त किया गया है। ऐसी स्थिति में राशन दुकानों के जरिए गरीबों को अनाज मिल सकेगा। 
 

Created On :   15 Sept 2021 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story