बांधवगढ़ -ताला रेंज में अब एक बाघिन की मौत

Bandhavgarh - Now a tigress died in Tala range
बांधवगढ़ -ताला रेंज में अब एक बाघिन की मौत
बांधवगढ़ -ताला रेंज में अब एक बाघिन की मौत

डिजिटल डेस्क उमरिया । बांधवगढ़ में वन्यजीवों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा। तीन दिन पूर्व ही मानपुर बफर में एक बाघ नदी किनारे मृत मिला था। अब ताला रेंज में इलाज के दौरान एक बाघिन की मौत हुई है। बुधवार रात 8.30 बजे बनबेही की इस चार वर्षीय मादा ने आखिरी सांस ली। बांधवगढ़ में अब तक दो तेंदुए और पांच बाघों की मौत हो चुकी है।  पार्क प्रबंधन का कहना है कि बीते 12 अप्रैल से इस बाघिन का इलाज चल रहा था। बीमारी के चलते वह काफी कमजोर हो चुकी थी। उसकी मौत की खबर आते ही वन्यजीव प्रेमियों में निराशा है। डिप्टी डायरेक्टर स्वारूप दीक्षित ने बताया चार वर्षीय बाघिन की ताला रेंज दमना बीट में टैरेटरी थी। वन्यजीव शल्यज्ञ चिकित्सक डॉ. नितिन गुप्ता एनटीसीए के मार्गदर्शन में इसका इलाज कर रहे थे। संक्रमण के कारण शरीर के भीतर कई अंग निष्क्रिय हो चुके थे। अत्यधिक बीमार होने के कारण बुधवार को उसकी मृत्यु हुई। 
4 माह में बाघों की यह 5वीं मौत 
 बांधवगढ़ में बीते जनवरी माह से अब तक कुल पांच बाघों की मौत हो चुकी है। कुछ दिन पहले मानपुर में नर बाघ की हुई मौत का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पांच मौतों में तीन आपसी लड़ाई से हुई, जबकि चौथे की बीमारी व पांचवें का कारण अज्ञात बताया गया है। 

Created On :   16 April 2021 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story