बंडोल पुलिस ने गौवंश तस्करों को किया गिरफ्तार

Bandol police arrested cow smugglers
बंडोल पुलिस ने गौवंश तस्करों को किया गिरफ्तार
कंटेनर में भूसे की तरह भरकर ले जा रहे थे महाराष्ट्र  बंडोल पुलिस ने गौवंश तस्करों को किया गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क सिवनी । बंडोल पुलिस ने कंटेनर में  भूसे की तरह भरे गौवंश परिवहन कर रहे तस्करों को  गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध मामला कायम किया है । इस संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है । निर्देशो के परिपालन में पिछली रात्री मुखबिर सूचना मिली की जबलपुर की ओर से लाल रंग के कंटेनर में गौवंश को भर कर कत्लखाने ले जा रहे है । उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस के मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) सिवनी पारुल शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बंडोल को मय पुलिस बल के साथ मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया । थाना प्रभारी बंडोल के हमराह पुलिस टीम मुखबिर के बताये गये स्थान पर रवाना हुई । पुलिस टीम द्वारा अलोनिया टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर चैकिंग लगाई गई । पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान लाल रंग के कंटेनर क्र . आरजे49 - जीए 1992 को घेराबंदी कर पकङा गया । उक्त कंटेनर मे ड्राईवर एवं एक कंडक्टर था जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम रसीद मोहम्मद तथा बाजू मे बैठे व्यक्ति का नाम तालीब मुसलमान राजस्थान का होना बताया । पुलिस द्वारा कंटेनर की तलाशी लेने पर उसमें 48 नग नाटे गौवंश भरे मिले । पूछताछ में ड्राईवर के द्वारा बताया गया कि कंटेनर मे भरे मवेशी नाटो को बगरू जयपूर से खरीदकर कत्लखाना महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे । आरोपियो के विरुद्ध थाना बंडोल में गौवंश अधिनियम के तहत अपराध क्र . 373/2021 धारा 4 / 9,6 / 9 , गौवंश वध प्रति.अधि . 7/10 म.प्र . कृषि उपयोगी संरक्षक अधि .11 ( 1 ) ( घ ) पशु क्रूरता निवा.अधि .66 / 192 मो.व्ही . एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । 
 

Created On :   6 Sept 2021 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story