अजयगढ़ को हराकर बनहरी का सेमीफाइनल में प्रवेश

Banhari entered the semi-finals by defeating Ajaygarh
अजयगढ़ को हराकर बनहरी का सेमीफाइनल में प्रवेश
पन्ना अजयगढ़ को हराकर बनहरी का सेमीफाइनल में प्रवेश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के नजरबाग में चल रहे विधायक कप क्रिकेट के एक रोमांचक मैच में बनाहरी ने अजयगढ़ को केवल 5 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। शुक्रवार को अंतिम गेंद तक चले इस मैच में गेंद और बल्ले के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बनहरी ने निर्धारित 15 ओवरों में 149 रन बनाए। उनकी ओर से योगेंद्र सिंह ने 38, अफजल ने 26 और ईसराज ने 20 रन बनाए। सचिन ने 4 विकेट लिए। जवाब में अजयगढ़ की टीम अंतिम गेंद तक जबरदस्त संघर्ष करने के बाद भी 144 रन ही बना पाई। अजयगढ़ की ओर से उनके कप्तान अमित जडिया ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 31 गेंदों पर 63 रन बनाए। अंत में मोनू त्रिपाठी ने भी दो छक्के लगाए लेकिन उनके प्रयास नाकाफी रहे और अजयगढ़ मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। बनहरी की ओर से भारत आदिवासी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट और गोरे यादव ने दो विकेट लिए। आज के मैच के अंपायर रामेश्वर लूनिया और आशीष खरे रहे। स्कोरिंग पुष्पराज पटेल और सामंत राय ने की। मैच का आंखों देखा हाल राजकुमार रिछारिया, राजेश मिश्रा और रोहित शर्मा ने सुनाया। इस मैच के मुख्य अतिथि भाजपा पन्ना नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बॉबी और महामंत्री महेंद्र सिंह यादव रहे। मैदान में डीसीए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा, उमेश सोनी, प्रताप सिंह, धुव्र प्रताप सिंह, मीतेश तैलंग, बाबू, केशवेंद्र सिंह, संतोष सोनकर और विक्रम बुंदेला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Created On :   26 Feb 2022 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story