- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- संजय राठोड की मंत्रीमंडल में वापसी...
संजय राठोड की मंत्रीमंडल में वापसी चाहता है बंजारा समाज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के यवतमाल के विधायक संजय राठोड को दोबारा मंत्री बनाए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को बंजारा समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस बैठक के बाद बंजारा समाज के महंत सुनील महाराज ने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री से सकारात्मक चर्चा हुई। हमें मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार में राठोड को दोबारा मंत्री बनाया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने पोहरादेवी तीर्थ क्षेत्र विकास को लेकर अपने सरकारी आवास वर्षा पर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में पोहरादेवी मंदिर के महंत बाबू सिंग राठोड समेत बंजारा समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पोहरादेवी तीर्थक्षेत्र का काम लटकना नहीं चाहिए। सरकार की ओर से तीर्थक्षेत्र विकास के लिए समय-समय पर निधि उपलब्ध कराई जा रही है। इसलिए चरणबद्ध तरीके से काम पूरा करें। इसके पहले पुणे की पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में आरोपों के घेरे में आने के बाद राठोड ने फरवरी 2021 में कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि अब रोठाड के समर्थक दावा कर रहे हैं कि आत्महत्या मामले में राठोड को क्लिनचिट मिल चुकी है।
Created On :   18 Jun 2022 4:38 PM IST