- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- श्रम कानूनों में परिवर्तन का बैंक...
श्रम कानूनों में परिवर्तन का बैंक कर्मियों ने किया विरोध
डिजिटल डेस्क जबलपुर । केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा कोरोना की आड़ लेकर किए जा रहे श्रम कानूनों में परिवर्तन के विरोध में शुक्रवार को बैंक कर्मचारियों ने काली पट्टी बाँधकर विरोध दिवस मनाया। इसके साथ ही भोजन अवकाश के दौरान शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में जिले में स्थित बैंक की शाखाओं में कार्यरत एआईबीईए से सम्बद्ध बैंक कर्मी शामिल हुए। मध्यप्रदेश बैंक एम्प्लॉईज एस़ोसिएशन के सहायक महासचिव संतोष गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार श्रम कानूनों को समाप्त कर श्रम संहिता बनाने जा रही है, जो श्रमिक वर्ग के अधिकारों को कम कर उद्योगपतियों के अधिकारों को बढ़ाने के मकसद से किया जा रहा है। वहीं कुछ राज्य सरकारें मजदूरों के लिए निर्धारित कार्य के घंटों को 8 के स्थान पर 12 करने का प्रस्ताव कर अमानवीय पहल करने जा रही हैं। केंद्र सरकार ने श्रमिकों के हितों की परवाह किए बगैर रक्षा क्षेत्र सहित कई अन्य क्षेत्रों में निजीकरण करने की घोषणा कोरोना पैकेज की आड़ में कर दी है।
Created On :   23 May 2020 3:05 PM IST