लेनदेन मे छोटे सिक्के न लेने से बैंककर्मी परेशान

Bank workers upset due to not taking small coins in transactions
लेनदेन मे छोटे सिक्के न लेने से बैंककर्मी परेशान
पन्ना लेनदेन मे छोटे सिक्के न लेने से बैंककर्मी परेशान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कुछ लोगो द्वारा फैलाई गई अफवाह के चलते बिगत वर्षो से पन्ना जिले मं दुकानदारों तथा आम लोगों द्वारा 1 व 2 रूपये के सिक्का लेनदेन में नहीं लिये जा रहें है तथा यह अफवाह फैला दी गई कि यह सिक्के बन्द हो गयें है। जिससे उक्त सिक्का कोई भी लेने के लिए तैयार नही है जबकि सरकार द्वारा सिक्के बन्द नही किये गये हैं। सभी प्रकार के सिक्के चलन में है। उक्त सिक्के बन्द होने से आम लोगों पर भी महगांई का बोझ बढा है क्योकि लोगो को 5 रूपये से कम का कोई भी समान दुकानदारो द्वारा नही दिया जाता। इसलिए मजबूरीवश उसे 5 रूपये का ही समान खरीदना पडता हैं। दूसरी ओर सबसे बडी समस्या बैंक कर्मियों की बढ गई है क्योकि जो भी छोटे सिक्के आम लोगो तथा दुकानदार के पास थे उक्त सभी सिक्के बैंको मे जमा किये जा रहे हंै। जिससे बैंककर्मी सिक्के लेकर के परेशान हो रहे है तथा बैंक शाखाओं मे सिक्को के ढेर लगें हुए है। इस दिशा में जिला प्रशासन को प्रचार-प्रसार करते हुए सिक्के बाजार मे चलन की दिशा में कार्यवाही करनी चाहिए जिससे छोटे सिक्के लोगो द्वारा लियें जा सके।

Created On :   28 March 2022 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story