बैंको की राष्ट्रव्यापी हडताल 27 जून को

Banks nationwide strike on June 27
बैंको की राष्ट्रव्यापी हडताल 27 जून को
पन्ना बैंको की राष्ट्रव्यापी हडताल 27 जून को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विभिन्न मांगो को लेकर बैंकों की राष्ट्रव्यापी हडताल बैंक कर्मचारियों द्वारा 27 जून को की जा रही है। जिसमें सभी राष्ट्रीयकृत बैंक 27 जून को बंद रहेगें। जिन मांगो को लेकर हडताल की जा रही है। उसमें पांच दिवसीय बैंकीगं प्रणाली लागू की जाये तथा शनिवार एवं रविवार को पूर्ण रूप से बैंको मे अवकाश रहे। पेंशन नियमों में प्रावधान किया जाये। राष्ट्रीय पेंशन योजना को रद्द किया जाये। महगांई भत्ते पर आधारित पेंशन लागू किया जाये। लंबित मुद्दों का निराकरण किया जाये। पन्ना जिले के भी सभी बैंक उक्त हडताल में शामिल रहेगें। 
 

Created On :   23 Jun 2022 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story