भराव क्षमता के करीब पहुंचा बाणसागर डैम

Bansagar Dam reached near filling capacity
भराव क्षमता के करीब पहुंचा बाणसागर डैम
शहडोल भराव क्षमता के करीब पहुंचा बाणसागर डैम

डिजिटल डेस्क,शहडोल। इस सीजन में पहली बार बाणसागर बांध अपनी भराव क्षमता के बहुत करीब पहुंच चुका है। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते बांध में तेजी से भराव हो रहा है। 22 सितंबर की सुबह 10 बजे तक बांध में पानी का स्तर 341.18 मीटर पहुंच चुका था, जो भराव क्षमता 341.64 मीटर का 91.47 प्रतिशत है। हालांकि अभी गेट खोलने की स्थिति नहीं बनी है। क्षमता तक पहुंचने पर पहले नहर में पानी छोड़ा जाएगा। वहीं तेजी से बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए बांध के कैचमेंट क्षेत्र में मैदानी अमले को अलर्ट करने के साथ डूब क्षेत्र के लगे हुए क्षेत्रों में भी आवश्यक अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश प्रशासन ने दिए हैं।
 

Created On :   23 Sept 2022 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story