- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कंटेनमेंट जोन में टूटी मिली...
कंटेनमेंट जोन में टूटी मिली बैरिकेडिंग, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ कराओ एफआईआर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अमखेरा रोड स्थित जागृति नगर कंटेनमेंट जोन का िनरीक्षण करने पहुँचे कलेक्टर भरत यादव को प्रवेश मार्ग की बैरिकेडिंग टूटी मिली जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। कलेक्टर ने अधिकारियों को इस मामले में तुरन्त एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्र का नियमित तौर पर निरीक्षण करें और नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध सख्ती बरतें। उन्होंने कंटेनमेंट जोन के निवासियों से भी सभी पाबंदियों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया। कलेक्टर ने गुरुवार को लेमागार्डन स्थित फीवर क्लीनिक के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि फीवर क्लीनिक में जाँच के लिये आने वाले बुजुर्गों और हाई रिस्क व्यक्तियों को सीधे जिला अस्पताल भेजा जाये।
एसएमएस से बतायें कोरोना टेस्ट का परिणाम7 कलेक्टर ने दमोह नाका स्थित एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर यहाँ आने वाली शिकायतों एवं सूचनाओं को संबंधित अधिकारियों तक तत्काल पहुँचाने के निर्देश दिये ताकि उनका निराकरण हो सके। एसएमएस के जरिये भी संबंधित व्यक्ति को कोरोना टेस्ट के परिणाम बताने कहा।
2 नये कंटेनमेंट जोन बने, 3 हटे7 कोरोना वायरस के नये प्रकरणों के मिलने की वजह से शहर में 2 नये कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं। 3 कंटेनमेंट जोनों को डिनोटिफाई किया गया है। इस तरह जिले में 23 कंटेनमेंट जोन अभी भी हैं। शहर में दो नये बनाये गये कंटेनमेंट जोनों में चण्डाल भाटा ट्रांसपोर्ट नगर का प्रभावित क्षेत्र और विश्वकर्मा का बाड़ा लटकारी के पड़ाव का प्रभावित क्षेत्र शामिल है। जिन 3 कंटेनमेंट जोनों को हटाया गया है उनमें आजाद नगर राँझी, परमानन्द आश्रम ग्वारीघाट तथा राजीव नगर संजय गांधी वॉर्ड शामिल हैं।
Created On :   14 Aug 2020 2:25 PM IST